Frequently Asked Questions

  • 1) दवा दुकान – Medical Store
  • 2) रूरल मेडिकल प्रैक्टिशनर - Rural Medical Practitioner
  • 3) फार्मेसी स्टोर - Pharmacy store
  • 4) जाँच घर - Diagnostic, Imaging Center
  • 5) होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक डॉक्टर - Homeopathic and Ayurvedic Doctor
  • 6) कोई व्यक्ति जो स्वास्थ्य सेवा में कार्य कर रहा हो।
  • 1) Minimum Qualification 10+2 education न्यूनतम शिक्षा 10 पास
  • 2) Basic Knowledge of operating Computer and Printing Machine कंप्यूटर और प्रिंटिंग मशीन चलाने के लिए मूलभूत जानकारी
  • 3) Basic Knowledge to operate smart phone and Video Conferencing वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और स्मार्टफोन चलाने की मूलभूत जानकारी
  • 1) Smart Phone - स्मार्टफोन
  • 2) Monitor – मॉनिटर
  • 3) Printer – प्रिंटर
  • 4) B.P Machine (Manual/ Digital) – बी-पी मशीन (मैनुअल/ डिजिटल)
  • 5) Thermometer – थर्मामीटर
  • 6) Pulse Oximeter - पल्स ऑक्सीमीटर
  • 7) Glucometer - शुगर जांच की मशीन
  • 8) Weight Measurement Machine- वजन नापने की मशीन
  • आप पंचमुखी ई - क्लीनिक के ऑफिस नंबर 7004771596 पर सम्पर्क कर सकते है।
    या
    आप पंचमुखी ई -क्लीनिक के वेबसाइट www.panchmukhieclinic.org पर जा कर सम्पर्क कर सकते है ।
  • पंचमुखी ई -क्लीनिक से जुडना पूर्णता निःशुल्क है। इसके लिए कोई चार्ज/शुल्क नहीं देना होता है।
  • भारत में ई - क्लीनिक, ई - कंसल्टेशन या वीडियो कॉन्फेरसिंग के द्धारा इलाज पूर्णता बैध है। भारत सरकार ने इसकी मान्यता अपने 25 मार्च 2020 के टेली Medicine Practice guideline में दी है।
  • कोई भी डॉक्टर जो कम से कम MBBS पास हो और उनके पास मेडिकल काउन्सिल (state या centre government) का रजिस्ट्रेशन हो, वो टेलीमेडिसिन के द्धारा ई - क्लीनिक के जरिए इलाज कर सकता है।
  • कोई भी व्यक्ति जो 10 + 2 तक की शिक्षा ली हो और उसे computer, smartphone और प्रिंटर की मुलभुत जानकारी हो, वो ई - क्लीनिक चला सकता है। ई -क्लीनिक संचालन खुद से कोई दवाई या इलाज नहीं करेंगे।
    पंचमुखी ई -क्लीनिक अपने तीन दिन के ट्रेनिंग प्रोग्राम में Monitor, Computer, Smartphone तथा प्रिंटर चलाने की जानकारी भी देती है।
  • मरीज को डॉक्टर से दिखाने के लिए 125 Rs से 175 Rs तक खर्च आएगा।
  • हां पूर्ण सुरक्षित है। क्योंकि डॉक्टर कम से कम MBBS होते है। अगर कोई दवा का Reaction होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी डॉक्टर की होती है।
Apply For Franchise Apply For Health Card